¡Sorpréndeme!

Manipur CM के विरोध में उतरे BJP विधायक, CM Biren Singh के खिलाफ जांच की मांग |MLA | वनइंडिया

2024-08-22 11 Dailymotion

मणिपुर (Manipur) में जमीन पर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। पिछले साल शुरू हुई हिंसा अब कुछ हद तक कम जरूर हो गई है, लेकिन हालात को सामान्य होने में समय लगेगा, इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM Biren Singh) को अपनों का ही विरोध झेलना पड़ रहा है, बीजेपी (BJP ) के 7 विधायकों (MLA )ने ही सीएम बीरेन के खिलाफ जांच शुरू करने की बात कर दी है, क्या है पूरा मामला देखिए ये रिपोर्ट

#cmbirensingh #manipur #bjp